भारत

रेलवे कमर्चारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी रितु बेरी

रेलवे बोर्ड अपने कर्मचारियों की ड्रेस बदलने जा रहा है। कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करने के लिए प्रमुख फैशन डिजाइनर रितु बेरी को नियुक्त किया गया है। रेलवे के स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, टीटीई और गार्ड सहित अन्य कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन होगी।

रितु बेरी अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए.के मित्तल का कहना है कि रितु बेरी रेलवे के उन सभी रेलवे कमर्चारियों की ड्रेस को डिजाइन करेंगी जो आम लोगों के सीधे संपर्क में आते हैं।

Ritu-beri

रितु बेरी

रेल कर्मचारियों की ड्रेस का डिजाइन बहुत पहले किया गया था। रितु बेरी एक ऐसी ड्रेस भी डिजाइन करेंगी जिसे रेलवे के सभी कर्मचारी और अधिकारी रेलवे दिवस जैसे कार्य्रकम में समान रूप से पहन सकेंगे।

खास बात यह है कि बेरी इस काम के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लेंगी और ड्रेस डिजाइन का काम नि:शुल्क करेंगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button