रमज़ान का महीना बेहद ही पाक़ होता है
इस्लाम में रमज़ान का पाक महिना बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. और रमजान का त्यौहार धर्म गुरूओं के अनुसार चाँद के दीदार के बाद ही पहले रोज़े से शुरू हो जाता है. रमज़ान का यह महिना इस्लाम में काफी पाक माना जाता है क्यूंकि ऐसा कहा जाता है है की इसमें सभी अपनी बुरी आदतों को हमेशा के लिए छोड़ दिया जाता है जैसे शराब पीना , झूठ बोलना , या और कोई गलत काम. इस पाक महिना में सिर्फ और सिर्फ अल्लाह पाक की इबादात करनी चाहिए जिससे सब जगह पोस्टीविटी हो. इन समय पर अब कोई बुरे खलायत अपने दिमाग में लेकर ना आये.
रमज़ान का महिना 30 दिन का होता है , और हर मुसलमान के लिए रोज़े रखने जरुरी होता है साथ पांचो वक़्त की नमाज़ भी पढना जरुरी होता है ताकि आपके गुनाहों को अल्लाह पाक माफ़ आकरे आप आगे से कोई गलत काम ना करे साथ ही जब आप रोज़े रखते है तब हर दिन सहरी और इफ्तार तक बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है जैसे आप कुछ भी लिक्विड तक नहीं पी सकते है , थूक नहीं ला सकते और एक ढाकर भी अजय तो इससे आपका रोज़ा टूट भी सकता है.
Also Read: रमजान का पाक महीना आज से शुरू
माह- ए- रमज़ान में जब आप रोज़े रखना शुरू कर देते है तो आपको कुछ आदते बदलनी जरुरी है जैसे आप रात को जल्दी सोया करे ताकि आप सुबह जल्दी उठ पाए सहरी के लिए और सुबह फज्र की नमाज़ पढ़ पाए. इस महीने में जितना हो सके अच्छे काम करे, क्योंकि अल्लाह पाक इस महीने में हर नेक काम का सवाब बढ़ा देते हैं.
रमज़ान के महीने में जितना हो सके साफ़- सफाई भी रखे और ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत में अपना वक़्त गुज़ारे.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in