धार्मिक

हनुमान जयंती पर भूल कर भी न करे यह सब

इस समय पर करे हनुमान जी की पूजा, होगी सभी मनोकामना  पूरी


आज भी जब रामायण का पाठ  किया जाता है  तो उसमे सुन्दर  कांड  का पाठ  जरूर  पढ़ा  जाता  है उसकी वजह यह भी है अगर राम रावण को मार पाए तो सिर्फ हनुमान जी की वजह से, अगर हनुमान जी रावण का पता न लगा पाते या  समुन्दर पर पुल  न बना पाते तो शायद राम भी रावण को मार नहीं पाते और सिया को रावण के चुंगल से छुड़ा  न पाते। इसलिए तो राम के साथ जितना लक्षमण का नाम जुड़ता है उतना ही राम के साथ हनुमान जी का नाम भी जुड़ता है.

जैसे की आज हनुमान जयंती है तो आज के दिन आप यह सभी चीजे भूल कर भी न करे वरना आपको हो सकती है यह सभी दिक्कत और आज हनुमान जी की इस समय पर करे पूजा  ऐसे करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी

जाने किस समय पर करे हनुमान जी की  पूजा

हिंदू धर्म में हनुमान जयंती को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. आज शाम तक   07 बजकर 30 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगै . इसके साथ ही दोपहर पहले 11 बजकर 32 मिनट तक खुशी प्रदान करने वाला हर्षण योग और शाम 04 बजकर 42 मिनट तक धार्मिक कार्यों के लिये शुभ राज योग भी है इस समय के बीच आप कभी पूजा कर सकते है जिससे आपकी सभी मनोकामना होगी पूरी.

आज के दिन यह सब कुछ करने से जरूर बचे.

1. आप जब हनुमान जी की पूजा करे तो यह जरूर ध्यान दे की आप काले या सफ़ेद रंग के कपड़े पहन कर पूजा बिलकुल न करे नहीं तो इससे घर में नेगेटिववाइब्स आती है. पूजा आप लाल रंग का कपड़ा पहन कर करे

2.इस दिन आप नमक न खाये अगर आप इस दिन व्रत रखते है तो साथ ही दान की गयी हुई चीजे बिलकुल न खाये

3. हनुमान जी की पूजा हमेशा शान्ति मन से करे क्योंकि बजरंग बली काफी शांतप्रिय देवता माने जाते है इसलिए उन्हें अशांति बिलकुल भी पसंद नहीं इसलिए जब आपका मन शांत हो तभी उनकी पूजा करे.

यहाँ भी पढ़े:गर्मियों की छुट्टी में अपने बच्चो को ऐसे रखे व्यस्त 

4. हनुमान जी ने कभी शादी नहीं कि वो हमेशा एक ब्रह्मचारी ही रहे है इसलिए यह भी ध्यान रखना जरुरी है की पूजा के समय औरतो को उनके चरण स्पर्श नहीं करने चाहिए

तो हनुमान जी की पूजा करते समय आपको इन बातो का ख़ास ध्यान रखना होगा तभी आपकी पूजा सफल होगी और आपकी मनोकामना भी पूरी होगी

Back to top button