Lord Shiva Temple In UP: यूपी के इस जिले में है भगवान शिव का चमत्कारी मंदिर, 1100 साल पहले पृथ्वी से निकला था पत्थर, जानें रोचक कथा
Lord Shiva Temple In UP: शिवजी के कई सारे प्रसिद्ध मंदिर हैं। कुछ मंदिर तो बहुत पुराने भी हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक मंदिर ऐसा भी है जो 1100 साल से भी ज्यादा पुराना है।
Lord Shiva Temple In UP: बागपत में 1500 साल पुराना एक और शिव मंदिर मशहूर, रोजाना पहुंचते हैं हजारों भक्त
सनातन धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा अराधना की जाती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति हेतु व्रत रखा जाता है। अगर आप भी महादेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो सोमवार को पूजा के दौरान भगवान शिव का विधिपूर्वक अभिषेक करें। शिवजी के कई सारे प्रसिद्ध मंदिर हैं। कुछ मंदिर तो बहुत पुराने भी हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक मंदिर ऐसा भी है जो 1100 साल से भी ज्यादा पुराना है। कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना एक चमत्कार से हुई थी। यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर की स्थापना से जुड़ी भी रोचक मान्यता है। तो आइए मंदिर से जुड़ी बातों को विस्तार से जानते हैं।
बागपत के पाबला गांव में प्राचीन 1100 वर्ष पुराना शिव मंदिर है। इस मंदिर की स्थापना ग्रामीणों द्वारा कराई गई थी। यहां एक चमत्कारी पत्थर जमीन के अंदर से निकला था, जिसके बाद ग्रामीणों ने यहां पर भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया। यहां मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मन्नत जरूर पूरी होती है। यहां देश के प्रत्येक कोने से भक्त पहुंचते हैं। कहा जाता है कि पाबला गांव बागपत के मुख्य शहर से यहां आकर बसा था। उस समय यहां काफी झाड़ झुंड हुआ करते थे, जिनमें एक गाय प्रतिदिन जाकर खड़ी होती थी और उसका दूध निकलना प्रारंभ हो जाता था।
धरती से निकला हुआ था पत्थर Lord Shiva Temple In UP
लोगों की नजर जब पड़ी और पास जाकर देखा तो वहां पर धरती से एक पत्थर निकला हुआ था। तमाम कोशिशों के बाद भी उस पत्थर को नहीं हटाया जा सका। इस चमत्कारी पत्थर को देखने के बाद अन्य गांव के लोगों ने मिलकर इस स्थान पर भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया। साधु-संत, महात्मा और नामी-गिरामी लोगों ने मिलकर इस मंदिर को बनवाया था। 1150 साल होने के बाद भी इस मंदिर में हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ होती है और दर्शन मात्र से लोगों की मन मांगी मुरादें पूरी हो जाती हैं। बागपत का पाबला गांव इस मंदिर की वजह से मशहूर है।
1500 साल पुराना एक और शिव मंदिर मशहूर Lord Shiva Temple In UP
इसके अलावा बागपत के जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित भगवान शिव का एक और चमत्कारी मंदिर है। जो कि 1500 साल पुराना है। कहा जाता है इस मंदिर में अनेक महापुरुषों ने यज्ञ तपस्या की है। यहां पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती होती है। बागपत ही नहीं, दूर-दूर से भी लोग इस मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचते हैं। शिव मंदिर और बाबा खास पुरिया के नाम से इसे जाना जाता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
बाबा खासपुरिया ने मंदिर में किए थे कई सारे यज्ञ Lord Shiva Temple In UP
कहा जाता है कि सभी गांव वालों ने मिलकर इस मंदिर को बनवाया था। बाबा खासपुरिया ने मंदिर में रहकर कई सारे यज्ञ किए थे। साथ ही तपस्या भी की थी। आज उनकी समाधि इसी मंदिर में मौजूद है। धीरे-धीरे मंदिर की मान्यता बढ़ती चली गई। यहां शिव जी की पूजा के बाद बाबा खास पुरिया की भी पूजा अर्चना की जाती है। किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले यहां पूजा अर्चना करने की परंपरा है। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से नए कार्य में खूब तरक्की मिलती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com