धार्मिक

Lord Shiv Puja: सोमवार के दिन इस खास विधि से करें भगवान भोलेनाथ की पूजा, जीवनभर बरसेगी कृपा, जानें किन चीजों का करें दान

Lord Shiv Puja: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है। इसी क्रम में सोमवार का दिन भगवान शिव का माना जाता हे। कहा जाता है कि दिन महादेव को बेहद प्रिय है। यही वजह है कि इस दिन भगवन भोलेनाथ की पूजा और व्रत करने का विधान है।

Lord Shiv Puja: ये है सोमवार व्रत में पूजा का समय, भोलेनाथ के ये उपाय हैं फलदायी

हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है। इसी क्रम में सोमवार का दिन भगवान शिव का माना जाता हे। कहा जाता है कि दिन महादेव को बेहद प्रिय है। यही वजह है कि इस दिन भगवन भोलेनाथ की पूजा और व्रत करने का विधान है। जो भी साधक सोमवार के दिन भगवान महादेव की सच्चे मन से पूजा या व्रत करता है तो उसे धन का लाभ मिलता है। साथ ही सारे दुखों का अंत होकर दुनिया की सारी खुशियां उसे प्राप्त होती हैं। वैसे तो भगवान शिव एक बेलपत्र में भी सारे दुखों का अंत कर देते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। लेकिन अगर भगवान शिव की पूजा विधिपूर्वक और अंत में आरती की जाए, तो महादेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा साधक पर सदैव बनी रहती है। आइए जानते हैं कि सोमवार को किस विधि से महादेव की पूजा करनी चाहिए-

सोमवार पूजा सामग्री Lord Shiv Puja

सोमवार को भगवान शिव का पूजन कर रहे हैं तो पूजन सामग्री में कच्चा दूध, गंगाजल, बेलपत्र, काले तिल, धतूरा, बेलपत्र, मिठाई आदि शामिल करें।

सोमवार व्रत में पूजा का समय Lord Shiv Puja

  • सोमवार का व्रत साधारणतया दिन के तीसरे प्रहर तक होता है।
  • व्रत मे फलाहार या पारण का कोई खास नियम नहीं है।
  • दिन रात में केवल एक समय भोजन करें।
  • इस व्रत मे शिवजी पार्वती की पूजा करनी चाहिए।

Read More:- Mohini Ekadashi 2024: मई महीने में इस दिन पड़ रही मोहिनी एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त व व्रत का महत्व, विवाह में देरी होने पर करें ये अचूक उपाय

ऐसे करें भगवान शिव का अभिषेक Lord Shiv Puja

  • सोमवार को सबसे पहले स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें।
  • इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें।
  • शिवलिंग को उत्तर दिशा में स्थापित करें और सबसे पहले उसका गंगाजल से अभिषेक करें।
  • अब शक्कर, दही, दूध और घी समेत आदि चीजों से अभिषेक करें।
  • इस दौरान प्रभु के मंत्रों का जाप करें।
  • अंत में गंगाजल से अभिषेक करें।
  • शिव जी को चंदन का त्रिपुंड लगाएं।
  • फूलों की माला और बेलपत्र अर्पित करें।
  • वस्त्र, रुद्राक्ष आदि से महादेव का शृंगार करें।
  • दीपक जलाकर आरती करें और शिव चालीसा का पाठ करें।
  • प्रभु को भोग लगाकर लोगों में प्रसाद का वितरण करें।

शिव अभिषेक मंत्र Lord Shiv Puja

ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

सोमवार के दिन करें भोलेनाथ के ये उपाय Lord Shiv Puja

  • शिव जी की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन उनका चंदन से अभिषेक करें। शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से भक्तों का सौभाग्य जगता है। भगवान शिव की इस पूजा से समाज में मान-सम्मान और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
  • धन में वृद्धि और लंबी आयु पाने के सोमवार को गाय के घी से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को शीघ्र पूर्ण करते हैं।
  • सोमवार के दिन देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए आप गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक कर सकते हैं। इस उपाय से शीघ्र विवाह का संयोग बनता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
  • सोमवार के दिन अक्षत, चंदन, धतूरा, दूध, गंगा जल और बेलपत्र से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि इससे शिव जी का आशीर्वाद जातक को शीघ्र ही प्राप्त होता है। Lord Shiv Puja
  • यदि धन की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो सोमवार को शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। साथ ही कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करने से घर में धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

इन चीजों का करें दान Lord Shiv Puja

भोलेनाथ की पूजा के लिए सोमवार का दिन अच्छा माना गया है। इस दिन प्रभु की पूजा करने के बाद श्रद्धा अनुसार लोगों को भोजन, कपड़े और धन का दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

शिव आरती Lord Shiv Puja

जय शिव ओंकारा ऊं जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा॥ ऊं जय शिव…॥

एकानन चतुरानन पंचानन राजे।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ऊं जय शिव…॥

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
तीनों रूप निरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ऊं जय शिव…॥

अक्षमाला बनमाला मुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै भाले शुभकारी ॥ ऊं जय शिव…॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक ब्रह्मादिक भूतादिक संगे ॥ ऊं जय शिव…॥

कर के मध्य कमंडल चक्र त्रिशूल धर्ता ।
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ऊं जय शिव…॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ऊं जय शिव…॥

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी॥ ऊं जय शिव…॥

त्रिगुण शिवजी की आरती जो कोई नर गावे ।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ऊं जय शिव…॥

जय शिव ओंकारा हर जय शिव ओंकारा|
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अर्द्धांगी धारा॥ ऊं जय शिव ओंकारा…॥

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button