Kala Dhaga: ये चार राशि के लोग बहुत सोच समझकर पहनें काला धागा, बढ़ सकतीं हैं मुसीबतें, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
Kala Dhaga: अक्सर बुरी नजर से बचाव के लिए काला धागा पहना जाता है। माना जाता है कि इसे पहनने से सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं। कई बार जीवन में समस्याओं का स्तर बढ़ने लगता है, और व्यक्ति धन संबंधी परेशानियों से घिर जाता है। ऐसे में काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसमें टोना-टोटका से बचाव वाले गुण होते हैं, जो इसकी महत्ता को और बढ़ाते हैं।
Kala Dhaga: इन लाेगों को काला धागा बांधने की है मनाही, कहीं आप उनमें से एक तो नहीं?
अक्सर बुरी नजर से बचाव के लिए काला धागा पहना जाता है। माना जाता है कि इसे पहनने से सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं। कई बार जीवन में समस्याओं का स्तर बढ़ने लगता है, और व्यक्ति धन संबंधी परेशानियों से घिर जाता है। ऐसे में काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसमें टोना-टोटका से बचाव वाले गुण होते हैं, जो इसकी महत्ता को और बढ़ाते हैं। आमतौर पर लोग इसे पैरों में पहनते हैं। Kala Dhaga वहीं हिंदू धर्म में काले रंग को न्याय के देवता शनि देव से जोड़ा जाता है। ऐसे में हर किसी को ये धागा नहीं पहनना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशि के जातकों को काला धागा पहनने से बचना चाहिए। ये आपके लिए अशुभ हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस राशि के जातकों को काला धागा नहीं पहनना चाहिए।
ये राशि के लोग न बांधें काला धागा Kala Dhaga
मेष राशि Kala Dhaga
आपकी राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। वहीं काला धागा शनि और राहु से संबंधित है। ज्योतिष में शनि और मंगल के बीच अच्छे संबंध नहीं बताए गए हैं। ऐसे में अगर आप काला धागा पहनते हैं तो मंगल ग्रह की शक्ति को आप कम कर देते हैं। यानि आपने अपनी राशि के स्वामी के बल को ही कम कर दिया। मंगल का प्रभाव कम होते ही आपके जीवन पर शनि और मंगल अपना प्रभाव दिखाने लगते हैं, जीवन में कई तरह की अड़चनों का सामना आपको करना पड़ सकता है। भाग्य आपका साथ देना छोड़ देता है। इसलिए बिना सलाह के आपको काला धागा नहीं पहनना चाहिए।
कर्क राशि Kala Dhaga
कर्क के स्वामी ग्रह चंद्रमा और शनि, राहु के बीच भी शत्रुता का भाव है। इसलिए कर्क राशि के लोगों को भी काला धागा पहनने से नुकसान हो सकते हैं। इसके कारण चंद्रमा का बल कमजोर होता है और मानसिक परेशानियां आपके जीवन में आ सकती हैं। साथ ही शनि के प्रभाव के कारण आसानी से होने वाले काम भी अटक सकते हैं। करियर और कारोबार में भी दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। इसलिए योग्य ज्योतिष से सलाह करने के बाद ही काला धागा पहनें।
सिंह राशि Kala Dhaga
सूर्य और शनि यूं तो पिता पुत्र हैं लेकिन ज्योतिष में इन्हें भी शत्रु माना जाता है। इसलिए सूर्य की राशि सिंह वालों को भी शनि से संबंधित काला धागा पहनने से मना किया जाता है। हां, कुंडली में ग्रहों की कुछ विशेष स्थितियों के दौरान इस राशि के जातक काला धागा पहन सकते हैं। अगर ये बिना विचारे काला धागा धारण करते हैं तो इनके आत्मविश्वास में कमी आती है, सूर्य के कमजोर होने से किस्मत का भी इनको सहयोग प्राप्त नहीं होता। साथ ही इसकी वजह से पिता के साथ भी आपके मतभेद हो सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
वृश्चिक राशि Kala Dhaga
इस राशि के स्वामी ग्रह भी मंगल हैं, इसलिए वृश्चिक राशि के लोगों को भी काला धागा पहनने से परहेज करना चाहिए। अगर ये बिना विचारे काला धागा पहन लेते हैं तो धन से जुड़ी दिक्कतें इनको आ सकती हैं। समाजिक स्तर पर ये खुद को अलग-थलग पा सकते हैं। शौकिया तौर पर तो काला धागा आपको कभी भी नहीं बांधना चाहिए, इससे आपकी मानसिक स्थिति भी खराब हो सकती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com