धार्मिक

सावन के महीने में कैसे करे भगवान शिव को प्रसन्न, पढ़े पूजा की विधि

सही समय पर पूजा करने से होगी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी


15 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है. सावन के महीने मे सभी औरतो भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोलह सोमवार व्रत रखती है. कहते है ऐसा करने से कन्याओ  को मनचाहा वर प्राप्त होता है. सिर्फ औरतो को ही नहीं बल्कि पुरुषो को भी सावन का व्रत रखने से लाभ मिलता हैं. ऐसा कहा जाता है कि  माता पार्वती  ने सावन के महीने में निराहार व्रत करके महादेव को प्रसन्न करके उनसे विवाह किया था.

 1.सावन के सभी सोमवार को व्रत रखने के साथ सुबह सूर्योदय से पहले उठ जाए और नहा धोकर सफ़ेद रंग के कपड़े पहन ले
2.भगवान शिव की पूजा करने से पहले उस स्थान को साफ करके गंगाजल छिड़क कर उनकी मूर्ति को शुद्ध कर ले

3.पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए.

4.हर रोज शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाएं ऐसा करने से विवाह में अड़चन नहीं आती और विवाह के योग जल्दी बनते हैं.

5.व्रत के साथ उन दिनों भगवान शिव का जाप ‘ऊं नम: शिवाय’ जरूर करे.ऐसा करने से मन को शांति मिलती है

6. सावन में रोज 21 बेलपत्र  पर चंदन से ‘ऊं नम: शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं इसे करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

पूजा  के दौरान इन गलतियों को करने से बचे :

1. पूजा के दौरान शिवलिंग पर सिन्दूर , हल्दी , लाल रंग के फूल , केतकी और केवड़े के फूल बिलकुल न चढ़ाए

2.  शिव जी की परिक्रमा आधी करे क्योंकि उनकी परिक्रमा कभी पूरी नहीं करते.

अगर आप इन सभी बातो  का ख़ास ध्यान रखते है तो भगवान शिव प्रसन्न होकर  देंगे आपको वरदान

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button