धार्मिक

Hanuman Jayanti 2024 : इस साल कब है हनुमान जयंती? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व

हर साल तरह ही इस साल भी हनुमान जयंती चैत्र माह के दौरान मनाई जाती है। हनुमान जयंती इस बार 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी और साथ ही हनुमान जयंती अद्भुत संयोग भी बन रहे है।

Hanuman Jayanti 2024 :चित्रा नक्षत्र और वज्र योग में हनुमान जयंती पर बन रहा अद्भुत संयोग,भगवान हनुमान की कृपा होगी सभी पर

हर साल तरह ही इस साल भी हनुमान जयंती चैत्र माह के दौरान मनाई जाती है। हनुमान जयंती इस बार 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी और साथ ही हनुमान जयंती अद्भुत संयोग भी बन रहे है।

हनुमान जयंती का महत्व क्या होता है-

भारत देश हर पर्व का एक अपना -अपना विशेष महत्व होता है और उससे जुड़ी एक रोचक कहानी भी होती है। वैसे तो हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती का पर्व बेहद शुभ माना जाता है। इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो साधक वीर हनुमान जी की पूजा करते हैं उन्हें उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। ये तो सभी जानते है कि हनुमान जयंती भगवान हनुमान के जन्म का प्रतीक होता है। यह पर्व हनुमान भक्तों द्वारा दुनिया भर में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। भगवान हनुमान का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि मनाई जाती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त और अद्भुत संयोग –

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को सुबह 03 बजकर 25 मिनट पर हो जाएगी, वहीं इसका समापन 24 अप्रैल, 2024 दिन बुधवार सुबह 05 बजकर 18 मिनट पर हो जाएगा। इसलिए उदया​तिथि को ध्यान में रखते हुए इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल को ही मनाई जाएगी। वैसे तो इस साल हनुमान जयंती पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है। भक्त सुबह 9 बजकर 03 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट के बीच भगवान हनुमान की पूजा कर सकते हैं। इसके साथ ही इस दिन लाभ-उन्नति मुहूर्त सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक है। इसके अलावा अमृत-सर्वत्तम मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से 01 बजकर 58 मिनट तक है।

Read More:- Week Moon In Kundali: इन लक्षण से जानें कुंडली में कमजोर है चंद्रमा, हर सोमवार 9 कन्याओं को खिलाएं खीर, चंद्रदेव की मिलेगी कृपा

चित्रा नक्षत्र और वज्र योग में हनुमान जयंती – 

इस साल 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन चित्रा नक्षत्र और वज्र योग बन रहा है। वैसे वज्र योग प्रात:काल से लेकर 24 अप्रैल को प्रात: 04 बजकर 57 मिनट तक है,और  उस दिन चित्रा नक्षत्र प्रात:काल से लेकर रात 10 बजकर 32 मिनट तक है, उसके बाद स्वाति नक्षत्र ही रहेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button