धार्मिक

Ganesh Chaturthi 2024: इस साल कबसे शुरू हो रहा गणेश उत्सव? जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को ज्ञान, बुद्धि, सुख-समृद्धि और सौभाग्य का देवता कहा गया है। गणेश जी का पूजन करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है और सफलता के मार्ग खुलते हैं।

Ganesh Chaturthi 2024: क्या है गणेश चतुर्थी का महत्व, जानें पूजा विधि

हिंदू धर्म में भगवान गणेश को ज्ञान, बुद्धि, सुख-समृद्धि और सौभाग्य का देवता कहा गया है। गणेश जी का पूजन करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है और सफलता के मार्ग खुलते हैं। भाद्रपद माह में आने वाले गणेश चतुर्थी के पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। Ganesh Chaturthi 2024 यह पर्व विशेष तौर पर महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में मनाया जाता है। इस दौरान घरों में गणपति जी की मूर्ति स्थापित की जाती है और 10 दिनों तक उसका पूजन किया जाता है। फिर 10वें दिन गणेश जी को विदा किया जाता है। आइए जानते हैं इस साल कब है गणेश चतुर्थी का त्योहार?

भगवान गणेश को गजानन, धूम्रकेतु, एकदंत, वक्रतुंड और सिद्धि विनायक सहित विभिन्न नामों से जाना जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो जाता है। महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के सभी हिस्सों में गणेश उत्सव की खूब धूम देखने को मिलती है। Ganesh Chaturthi 2024 वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 7 सितंबर को शाम 05 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी।

सात सितंबर से शुरू हो रहा गणेश उत्सव Ganesh Chaturthi 2024

प्रदोष काल और निशा काल में की जाने वाली पूजा को छोड़कर सभी व्रत और त्योहारों की गणना उदया तिथि से की जाती है। ऐसे में गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी। गणेश चतुर्थी पर कई शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें दुर्लभ ब्रह्म और इंद्र योग भी शामिल है। रात्रि 11.17 बजे तक ब्रह्म योग है। इसके बाद इन्द्र योग बन रहा है। इस दिन भद्रवास का भी संयोग है। गणेश चतुर्थी के दौरान भद्रा पाताल में रहेगी। गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग भी बन रहे हैं।

Read More:- Krishna Janmashtami 2024: घर में हैं लड्डू गोपाल तो इन बातों का रखें खास ख्याल, जानें उनकी सेवा के नियम, मिलेंगी खुशियां ही खुशियां

17 को होगा विसर्जन Ganesh Chaturthi 2024

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान गणेश का जन्म हिंदू पंचांग, में भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष के दौरान हुआ था। इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 7 सितंबर दिन शनिवार को मनाया जाएगा, जबकि गणेश विसर्जन 17 सितंबर, 2024 दिन मंगलवार को किया जाएगा। विनायक चतुर्दशी के दिन मूर्ति स्थापना का मुहूर्त सुबह 11.03 बजे शुरू होगा और दोपहर 1.34 बजे समाप्त होगा। यानी कि यह अवधि कुल 2 घंटे 31 मिनट तक रहेगी। गणेश चतुर्थी पर 6 सितंबर को रात 9.01 बजे से 8.16 बजे तक चंद्रमा को देखने से बचने की सलाह दी जाती है।

क्या है गणेश चतुर्थी का महत्व Ganesh Chaturthi 2024

हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूज्य माना जाता है। किसी भी मांगलिक और शुभ काम को करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। गणेश जी को सुख-संपदा, बुद्धि, विवेक आदि का कारक माना जाता है। गणेश जी को घर में विराजित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जीवन में चले आ रहे हर एक संकट समाप्त हो सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

गणेश चतुर्थी पूजा विधि Ganesh Chaturthi 2024

  • गणेश चतुर्थी के त्योहार के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
  • इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान ध्यान करें।
  • पूजा स्थल को अच्छी तरह साफ करें।
  • इसके बाद भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करें।
  • पूजा के लिए शुभ समय पर उत्तर-पूर्व कोने में एक चौकी की स्थापित करें।
  • इसके बाद चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाएं।
  • अब भगवान गणेश को चौकी पर बिठाएं।
  • हर दिन भगवान गणेश की पूजा करें।
  • अंतिम दिन भगवान गणेश को श्रद्धापूर्वक विदा करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button