धार्मिक

Bhaum Pradosh Vrat: वैवाहिक जीवन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए भौम प्रदोष व्रत पर जरूर करें ये उपाय, खुशियों से भर जाएगा जीवन

Bhaum Pradosh Vrat: भौम प्रदोष का व्रत करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है। आर्थिक स्थिति भी दूर होती है। पति पत्नी को जरूर करना चाहिए ये खास उपाय।

Bhaum Pradosh Vrat: जानें भोलेनाथ का अभिषेक करने का सही तरीका, ये है पूजा का नियम


हिन्दू धर्म में हर महीने शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत रखा जाता है। ये व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। दरअसल आपको बता दें कि इस व्रत को करने से दांपत्य जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं। क्योंकि ये व्रत शादी शुदा जीवन की खुशहाली के लिए बहुत ही उत्तम माना गया है। इस ज्येष्ठ महीने में प्रदोष व्रत 4 जून दिन मंगलवार को पड़ रहा है। इसे भौम प्रदोष व्रत भी कहा जाता है। इस दिन प्रदोष काल के शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और पार्वती का पूजन करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है।

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 4 जून 2024 को प्रात: 12 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी। इसकी समाप्ति 4 जून 2024 को रात 10 बजकर 01 मिनट पर होगी और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रात 07.16 – रात 09.18 बजे तक रहेगा।

दूध में गुड़ मिलाकर करें भोलेनाथ का अभिषेक

भौम प्रदोष व्रत पड़ने पर एक विशेष विधि के साथ शिवजी का अभिषेक करें। इसके लिए दूध में गुड़ और शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने से आपके धन में वृद्धि होगी और परिवार के लोगों में सुख सौहार्द्र रहने के साथ ही आनंद में भी वृद्धि होगी। इस दिन शिव परिवार के दर्शन करने से आपके घर में भी खुशियां आती हैं और परिवार के लोग एक-दूसरे की बातें मानने लग जाते हैं।

वैवाहिक जीवन खुशहाल बनाने को करें ये उपाय

पति पत्नी करें साथ में पूजा

ज्येष्ठ माह में पड़ रहे भौम प्रदोष व्रत पर पति-पत्नी, शिव-पार्वती की विधान से पूजा करें और वैवाहिक जीवन में प्रेम बनाए रखने के लिए कामना करें। ऐसा करने से आपको जीवन में आने वाली सभी मुश्किलों से भी मुक्ति मिल सकती है।

विवाह में नहीं आएगी अड़चन

यदि किसी जातक के विवाह में देरी हो रही है, तो ऐसी स्थिति में प्रदोष व्रत के दिन तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें एक बेलपत्र, थोड़ा-सा हरा मूंग और गुड़ डालें। अब इस जल को शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से साधक के लिए जल्द ही विवाह के योग बनने लगते हैं।

बनेंगे तरक्की के योग

प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान आदि कार्यों से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद सूर्य स्तोत्र का पाठ करके उन्हें अर्ध्य दें। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के लिए तरक्की के योग बनते हैं। सात ही घर के सभी सदस्यों पर भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा बनी रहती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button