पॉलिटिक्स

यूपी चुनाव- पहले चरण के चुनाव में कहीं बूथ कैप्चर तो कहीं मर्डर

आज से यूपी चुनाव शुरु हो चुके हैं


आज से यूपी चुनाव शुरु हो चुके हैं। पहले चरण का चुनाव पश्चिमी यूपी में हो रहा है। पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में 73 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

पहले चरण के लिए 839 प्रत्याशी मैदान पर उतरे हैं। जिसमें से 766 पुरुष और 70 महिला उम्मीदवार है। आज के चुनाव के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों में 2362 डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं।

इसके साथ ही पहले चरण के चुनाव के लिए 826 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी और 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। आज सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है।

Voting

आईये जानते हैं सुबह 11 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ

मेरठ में 25.60%

शामली में 29%

ताजनगरी आगरा में 24%

मुजफ्फरनगर 27%

नोएडा में 18%

दादरी में 22%

जेवर में 19%

फिरोजाबाद जिले के विधानसभा क्षेत्र

फिरोजाबाद 23%

शिकोहाबाद 21%

जसराना- 19%

टूंडला- 22%

सिरसागंज- 20%

एटा जिला के विधानसभा क्षेत्र

अलीगंज- 27.67%

एटा- 27.17%

जलेसर- 26.33%

बागपत जिले के विधानसभा क्षेत्र

छपरौली- 24%

बड़ौत- 26%

बागपत- 29%

अलीगढ़ में 10.5 प्रतिशत मतदान

बुलंदशहर में सुबह 9 बजे तक 12

किसने कहां डाला वोट

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने गजियाबाद के साहिबादाब में बाल भारती पब्लिक स्कूल में वोट डाला।

बीजेपी के विधायक और सरधाना सीट के उम्मीदवार संगीत सोम ने मेरठ में वोट डाला।

वहीं दूसरी ओर संगीत सोम के भाई मतदान केंद्र में बंदूक लेकर आए थे। तलाशी के दौरान उनसे बंदूक बरामत की गई। संगीत सोम के भाई को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

वोटिंग के दौरान कहां कहां बवाल

शामली में में लिसाड़ गांव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर हंगमा

बागपत में दबंगों ने कमजोरों के वोटिंग करने से रोका।

बिजनौर में युवक की हत्या से तनाव फैल गया है। जिससे दिल्ली पौड़ी हाइवे बंद।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button