कावेरी जल विवाद को लेकर उमा भारती ने बुलाई बैठक
कावेरी जल विवाद को लेकर उमा भारती ने बुलाई बैठक
उम भारती ने मांगी एक बैठक
कावेरी जल विवाद को लेकर उमा भारती ने बुलाई बैठक :- केन्द्रीय जल संस्थान मंत्री उमा भारती आज राजधानी दिल्ली में कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाकट और तमिलनाडु के साथ बैठक करने वाली है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है, कि वह इस बैठक में शामिल होगों और अपना मुद्दे को उठेगों। साथ ही उन्होने कहा, कि देखते है, बैठक से क्या परिमाण निकलकर आता है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
कर्नाटक की सरकार ने इस हफ्ते दो बार तमिलनाडु को कावेरी नदी का जल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक राज्य को आदेशा दिया है, कि बुधवार से राज्य को 6000 क्यूसेक पानी तीन दिन तक देने होगा। ख़बरों के अनुसार, मुख्यमंत्री सिध्दरामैया का कहना है, कि हम आदेशा का अपमान नहीं करने चाहते है, लेकिन हमारे पास पानी नहीं है। आज एक बैठक हो रही है, इसलिए आज के लिये हम ने सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश टाल दिया है।
यहाँ पढ़ें : कावेरी जल विवाद- सभी पार्टियों की कैबिनेट बैठक बुलाई गई
जयललिता अस्पताल में
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का सात दिन से चुन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज चला रहा है। बुखार और शरीर में पानी की कमी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बात दें, 60 घंटों से जयललिता की सेहत से जुडा कोई अपडेट नहीं आया है। इसलिए वो बैठक में नहीं आ सकती है। मगर उन्होनें पीडब्लूडी के मंत्री एडाप्पडी स पलानीसमय और उनकी टीम को बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। वहीं डीएमके ने एतराज़ जातया है, कि ‘उमा भारती की जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ये बैठक करनी चाहिए’।
कैबिनेट की बैठक
आप को बता दें, कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक सरकार ने बुधवार यानि कल कैबिनेट की एक ऑल पार्टी मीटिंग इमरजेंसी में बुलाई गर्इ थी। इस कैबिनेट मीटिंग में सभी पार्टियों से यह सलाह ली गई थी, कर्नाटक द्वारा तमिलनाडू को कावेरी का पानी दिया जाना चाहिए कि नहीं?