पॉलिटिक्स

गौरक्षकों और दलितों से परे आज कश्मीर के मुद्दे पर बोले प्रधानमंत्री

भारत छोड़ो आंदोलन के 74 साल पूरे होने के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्र सेनानी चंद्रशेखर आजाद के गांव भाबरा पहुंचे। जहां पीएम ने महान योद्धा को श्रदांजलि दी।

इस मौके पर पीएम ने देशभक्ति,राष्ट्रप्रेम की बात कही। उन्होंने कहा हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमें भविष्य को बदलने के लिए प्रेरित करता हममें देशभक्ति की भावना को जागता है।

इस स्वतंत्रता दिवस पीएम मोदी की जान को है खतरा : सुरक्षा एजेंसी
नरेंद्र मोदी

गौरक्षकों और दलितों के मुद्दों से परे यहां पीएम ने कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा ‘कश्मीर में जहां युवाओं के हाथ में लैपटॉप होना चाहिए वहीं उनके हाथ में पत्थर पकड़ा दिए गए हैं’।

मोदी ने कहा ‘कश्मीर अमन चाहता है’, ‘अपनी जिदंगी जीने के लिए कश्मीर जिस तरह की मदद चाहते है केंद्र उन्हें मदद देने को तैयार है। हम कश्मीर में विकास चाहते है उन्होंने कहा कश्मीर में केंद्र शासित सरकार हो या महबूबा जी सीएम हो हम हर परेशानी का रास्ता विकास से ढूंढना चाहते है’।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button