जर्मनी में फंसी गुरप्रीत आज लौटीं भारत!
भारत सरकार की मदद से जर्मनी के रिफ्युजी कैंप में फंसी भारतीय महिला गुरप्रीत को वहां से निकाल लिया गया है। आज सुबह 9:30 बजे वह अपनी बेटी के साथ भारत लौटी। गुरप्रीत को रिफ्युजी कैंप से निकाल कर फ्रैंकफर्ट स्थित भारतीय दूतावास में लाया गया और वहां से फिर वह दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर गुरप्रीत और उसकी बेटी की भारतीय दूतावास में होने की तस्वीर शेयर की और लिखा ,“हम गुरप्रीत और उसकी 8 साल की बेटी को रिफ्यूजी कैंप से बाहर अपने दूतावास ले आए हैं।”
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/694892982051287040/photo/1
आपको बता दें, मंगलवार को गुरप्रीत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे उन्हें धोखा दे कर जर्मनी ले आए थे, जिसके बाद से उन्हें रिफ्युजी कैंप में रखा गया है। गुरप्रीत ने भारत सरकार से वतन वापस बुलाने की मदद मांगी थी।
इस मिशन के तहत उन्हें भारत ले आया गया है।