राहुल गांधी के एसपीजी गार्ड्स ने इंडिगो पायलट से कहा लाइसेंस दिखाने को
राजधानी दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के एसपीजी गार्ड्स ने इंडिगो के पायलट से लाइसेंस दिखाने की मांग करने का एक मामला सामने आया है। साथ ही उन्होंने कॉमर्शियल फ्लाइट के इंधन की जांच की मांग भी की।
इस मामले से फ्लाइट ने 45 मिनट देरी से उड़ान भरी और घटना 14 सितंबर की है। जब इंडिगो की 6E 308 फ्लाइट 8.55 बजे सुबह दिल्ली से उड़ान भरने वाली थी।
राहुल गांधी
पायलट के एक क्रू मेंबर्स ने यह जानकारी दी, कि राहुल गांधी के एसपीजी गार्ड्स के इस व्यवहार पर पायलट शॉक्ड हो गए और उन्होंने एसपीजी गार्ड्स को एयरलाइन कंपनी से लाइसेंस मांगने को कहा। पायलट्स को यह लगा, कि एसपीजी उनका लाइसेंस चेक करने के लिए ऑथोराइज नहीं हैं।
एक सीनियर पायलट ने यह कहा, कि पहले ऐसी डिमांड कभी नहीं की गई है। वीआईपी के स्पेशल फ्लाइट के लिए एक प्रोटोकॉल है, जिसके तहत एयर इंडिया और एयर फोर्स अपने बेस्ट पायलट की तैनाती करती है।