पॉलिटिक्स

एक्साइज ड्यूटी विरोध- राहुल ने कहा मेक इन इंडिया की आड़ में छोटे बिजनेसमैन का गला पकड़ने की कोशिश

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज केंद्र सरकार द्धारा लगाई गई एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वैलरों के समर्थन में प्रदर्शन करने जंतर-मंतर पंहुचे। राहुल ने ज्वैलर्स से कहा यहां वह केवल भाषण देने नही बल्कि प्रदर्शन में उनेक साथ खड़े होने आएं हैं।

यहां उन्होंने सभी ज्वैलर्स को संबोधित करते हुए कहा कि एक्साइज ड्यूटी लगाना ज्वैलर्स की हत्या करने की कोशिश के समान है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “लोग कहते हैं कि कांग्रेस गरीबों, किसानों, मजदूरों की पार्टी है, लेकिन कांग्रेस सच में किसकी पार्टी है, वो गांधी जी ने कहा था। गांधी जी ने कहा था कि देश में जो सबसे कमजोर है, उसके फायदे के लिए काम करो। यह है कांग्रेस”

rahul-gandhi

राहुल ने मोदी के मेक इन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मेक इन इंडिया उद्योगपतियों की मदद करने के लिए शुरू किया गया है, न कि गरीब की मदद करने के लिए। एक्साइज के जरिए वह छोटे बिजनेसमैन का गला पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button