पॉलिटिक्स

Sirsa News: भाजपा नेता को कार्यक्रम से बाहर निकालना डीएसपी को पड़ा भारी, माफी मांगने का वीडियो वायरल

बीजेपी नेता मनीष सिंगला को सीएम के कार्यक्रम के मंच से डीएसपी जितेंद्र राणा ने कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया।जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

Sirsa News: पूर्व राज्यपाल के बेटे को मंच से हटाने पर मचा हंगामा, वायरल वीडियो में डीएसपी ने मांगी माफी

Sirsa News: सिरसा में नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री के साइक्लोथॉन यात्रा कार्यक्रम से भाजपा नेता (पूर्व राज्यपाल उड़ीसा गनेशी लाल) के बेटे मनीष सिंगला को डीएसपी जींद जितेंद्र राणा द्वारा बाहर निकालने के मामला सामने आया है।जिसके बाद डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा और भाजपा नेता मनीष सिंगला ने एक वीडियो में नजर आ रहे हैं, जहां डीएसपी नेता से माफी मांगते हुए नज़र आ रहे हैं। इस मामले में बढ़ जाने के बाद डीएसपी जितेंद्र राणा ने भाजपा नेता मनीष सिंगला के घर जाकर अपने व्यवहार पर माफी मांगी। जिसका वीडियो भाजपा नेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया।

सिरसा में CM के कार्यक्रम में मनीष सिंगला को मंच से हटाने के बाद हुए विवाद के बाद DSP जितेंद्र राणा ने उनसे माफी मांग ली। - Dainik Bhaskar

डीएसपी ने मांगी माफी

इस वीडियो में पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में मेरे पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल के बेटे मनीष सिंगला के साथ मेरे द्वारा किया गया व्यवहार ग़लत था इसलिए मैं माफी मांगता हूं। डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा को माफ करते हुए कहा कि जो हुआ अनजाने में हुआ, अब कोई गिला-शिकवा नहीं हैं।

ये था पूरा मामला

बीते रविवार सिरसा में सीएम सैनी की साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल के बेटे मनीष सिंगला भी कार्यक्रम में पहुंचे थे। सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे डीएसपी जितेंद्र राणा ने एसपी जितेंद्र सिंह राणा ने मंच पर मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाने के कारण मंच से नीचे उतारकर बाहर निकाल दिया । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद भाजपा जिला महामंत्री अमन चोपड़ा ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की।

Read More-Digital Strike Against Pakistan: पाकिस्तान खिलाफ भारत का एक और एक्शन,शोएब अख्तर समेत यह यूट्यूब चैनल बैन

कांग्रेस का तीखा हमला

सिरसा में हुए घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “सत्ता का नशा और अहंकार भाजपा नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। भाजपा नेता हरियाणा पुलिस के डीएसपी से माफी मंगवा रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहचान नहीं पाया। मुख्यमंत्री के करीबी सरकार और वर्दी दोनों की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।”

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button