रामविलास पासवान ने सोनिया गांधी को दिया करारा जवाब
प्रधानमंत्री को शहंशाह किए जाने वाले शब्द पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोनिया गांधी को करारा जवाब दिया है।
रामविलास पासवान ने कहा है कि सोनिया गांधी को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि नरेंद्र मोदी अगले 15 साल तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के लिए ऐसी शब्दावली इस्तेमाल करना उचित नहीं है क्योंकि देश की जनता ने उन्हें जनादेश दिया है।
आपको बता दें कि मंगलवार को सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में थी। वहीं सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था ‘मोदी पीएम है शहंशाह नहीं’। इसके साथ ही सोनिया गांधी ने कहा कि एक तरफ देश में किसान सुसाइड कर रहे है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री जश्न मना रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
इससे पहले केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने सोनिया गांधी पर करारा जवाब देते हुए कहा था कि ‘लोकतंत्र में किसी महारानी के लिए भी कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मैंने एक न्यूज चैनल में सुना है और देखा जो सोनिया गांधी ने हमारे प्रधानमंत्री के बारे में कहा ऱही थी। वह अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामलों पर प्रतिक्रिया दे रहीं थी. लेकिन एक लोकतंत्रिक देश में किसी बड़े परिवार की बहू को महारानी की तरह आचरण नहीं करना चाहिए।