पॉलिटिक्स

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मोदी ने दिए पार्टी को 5 अहम सुझाव!

पिछले दो दिन से भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही थी, इस बैठक के आखिरी दिन पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का एक ही मूल मंत्र है.. वो है ‘विकास’। उन्होंने कहा इसी से सारी समस्याओं का समाधान होगा। वहीं इसके साथ उन्होंने अपने नेताओं को राष्ट्रभक्ति सिखाने के लिए 5 अहम सुझाव भी दिए।

modi11

चलिए देखते हैं क्या है वह सुझाव..

  • राष्ट्रवाद है बड़ी ताकत, जिसे लेकर हमको आगे बढ़ना है।
  • दलित और गरीबों के बीच पंहुचकर सशक्त भारत का निर्माण करना है।
  • मुद्दों पर बयानबाजी करने से बचे, मुद्दों पर पार्टी के मत को स्पष्ट करने के लिए अलग विभाग है।
  • 18 हजार गांवों में 31 मार्च 2017 तक बिजली पंहुचाई जाएगी।
  • सरकार का एक ही मूल मंत्र होना चाहिए वो है विकास।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button