एक्साइज ड्यूटी विरोध- राहुल ने कहा मेक इन इंडिया की आड़ में छोटे बिजनेसमैन का गला पकड़ने की कोशिश
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज केंद्र सरकार द्धारा लगाई गई एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वैलरों के समर्थन में प्रदर्शन करने जंतर-मंतर पंहुचे। राहुल ने ज्वैलर्स से कहा यहां वह केवल भाषण देने नही बल्कि प्रदर्शन में उनेक साथ खड़े होने आएं हैं।
यहां उन्होंने सभी ज्वैलर्स को संबोधित करते हुए कहा कि एक्साइज ड्यूटी लगाना ज्वैलर्स की हत्या करने की कोशिश के समान है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “लोग कहते हैं कि कांग्रेस गरीबों, किसानों, मजदूरों की पार्टी है, लेकिन कांग्रेस सच में किसकी पार्टी है, वो गांधी जी ने कहा था। गांधी जी ने कहा था कि देश में जो सबसे कमजोर है, उसके फायदे के लिए काम करो। यह है कांग्रेस”
राहुल ने मोदी के मेक इन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मेक इन इंडिया उद्योगपतियों की मदद करने के लिए शुरू किया गया है, न कि गरीब की मदद करने के लिए। एक्साइज के जरिए वह छोटे बिजनेसमैन का गला पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।