पॉलिटिक्स

Rahul Gandhi News: ‘मोदी सरनेम’ केस में दोषी सिद्ध हुए राहुल गांधी

Rahul Gandhi News: सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ केस में सुनाई दो साल की सजा, बेल भी मिल गई!

Highlights :
  • राहुल गांधी को आज गुजरात के एक सेशन कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई
  • राहुल गांधी ने चार साल पहले ‘मोदी सरनेम’ को लेकर बयान दिया था
  • बीजेपी विधायक ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस किया था

कुछ साल पहले कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने ‘ मोदी ‘ सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। आज उसी मानहानि के केस में गुजरात की सूरत सेशन कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि, राहुल गांधी को तुरंत 30 दिन की जमानत भी मिल गई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘ मोदी ‘ सरनेम को लेकर दिए बयान पर खूब घमासान मचा था।

वहीं भारतीय यूथ कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी जी सच के सिपाही हैं और सच कहने के लिए माफी न मांगकर सजा को चुना। कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं।

राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने 2019 में, कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान इस बयान को दिया था। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस को तकरीबन चार साल बीत गया। गुरुवार को कोर्ट ने राहुल गांधी पर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी वहीं मौजूद थे। उनके साथ कांग्रेस के नेतागण भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के कथन को ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन। राहुल गांधी ने बताने का प्रयास किया कि वह महात्मा गांधी के विचारों के साथ खड़े हैं। वहीं, एक और ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, ” भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर सादर नमन! सच और हिम्मत का दामन थाम, देश के लिए बेखौफ लड़ते जाना, भारत मां के इन्हीं वीर सपूतों से सीखा है। इंकलाब जिन्दाबाद।” राहुल गांधी का आज दो ट्वीट आया। पहला ट्वीट महात्मा गांधी के विचारों को दर्शाता है तो वहीं दूसरे ट्वीट में शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नमन करते हुए, इंकलाब जिंदाबाद लिखना सीधे तौर पर राहुल गांधी के सोच और विचारों को आमजन के बीच में संदेश देता है।

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी के ऊपर जमकर हमला बोला। खड़गे ने कहा, कायर, तानाशाह भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं। खड़गे बीजेपी को याद दिलाते हैं कि हम JPC की माँग कर रहे हैं और मोदी सरकार राजनैतिक दीवालिएपन की शिकार हो गई है। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार राजनीतिक भाषणों पर केस करती है। इसके आगे खड़गे ने कहा कि हम हायर कोर्ट में अपील करेंगे।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी के पक्ष में ट्वीट किया। प्रियंका ने कहा, ” डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।”

वहीं, बीजेपी के अॉफिशियल ट्वीटर हैंडल से बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद को टैग कर ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा गया कि, ” आप गाली देंगे, आप देश की सेना का अपमान करेंगे, देश के शहीदों की शहादत का मजाक बनाएंगे, आप देश की राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रशक्ति का अपमान करेंगे, आप देश के मतदाताओं का अपमान करेंगे और कहेंगे कि मैं सत्य और अहिंसा में विश्वास करता हूं, ऐसा कैसे चलेगा?

अगले ट्वीट में रविशंकर प्रसाद के बातों को ट्वीट कर लिखा गया, ” राहुल गांधी जी को सूरत की एक कोर्ट ने मानहानि के मामले में 2 साल की सजा दी है। कांग्रेस पार्टी बहुत कुछ कह रही है लेकिन ये नहीं बता रही है कि राहुल गांधी ने कहा क्या? राहुल गांधी ने कर्नाटक में 2019 की चुनावी रैली में कहा था… सारे चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? ”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button