# ManKiBaatHighlights: पीएम मोदी ने जल सरंक्षण को बताया अहम मुद्दा
पीएम मोदी ने चंद्रयान 2 की सफलता पर कही यह बात
पीएम मोदी ने लम्बे समय के बाद आज अपने रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” से सभी देशवासियो को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चंद्रयान मिशन , जल सरंक्षण को लेकर और भी कई अहम मुद्दों पर बात की.
जाने मन की बात केयह सभी हाइलाइट्स :
1.पीएम मोदी ने जलसरंक्षण को अहम मुद्दा बताया और कहा – हमारी सरकार जलनीति के लिए काम कर रही है.पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है.
2.इसके अलावा उन्होंने अमरनाथ यात्रा की सफलता को लेकर कहा- कश्मीर के लोग अमरनाथ यात्रियों की सेवा और मदद करते हैं. इस बार अमरनाथ यात्रा में पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं.
3. इस बार उन्होंने बच्चो के लिए भी नई प्रतियोगिताओं के बारे में भी बताया कहा- क्विज कॉम्पीटिशन में जो बच्चे सबसे ज्यादा अंक हासिल करेंगे उनको 7 सितम्बर को श्री हरिकोटा ले जाकर चंद्रयान- 2 की लैंडिंग दिखाई जाएगी.
4. पीएम मोदी ने मेघालय सरकार को अपनी जल-नीति तैयार करने के लिए बधाई दी और कहा- मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है.
5. वही पीएम मोदी ने इसरो के चंद्रयान- 2 मिशन की सफलताक को लेकर कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि आसमान के भी पार अंतरिक्ष में भारत की सफलता के बारे में जरूर गर्व हुआ होगा
6. उन्होंने सावन के अवसर के कांवड़ा यात्रा और अमरनाथ यात्रा के लिए लोगों शुभकामनाएं दीं साथ ही रक्षा बंधन के लिए भी बधाई दी.
7. पीएम मोदी ने देश के चैंपियंस को भी बधाई दी और कहा- हमारे देश के दस चैम्पियन्स ने इस टूर्नामेंट में मैडल जीते. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने तो एक से ज्यादा खेलों में मैडल जीते.देश के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है.
8.उन्होंने अपने एप्प में नए फीचर्स को लेकर कहा – क्यों ना हम नरेंद्र मोदी ऐप पर एक स्थाई बुक कॉर्नर बना दें और जब भी नई किताब पढ़ें, उसके बारे में वहां लिखे और चर्चा करें. आप इसके लिए कोई अच्छा सा नाम भी सुझा सकते हैं.