पॉलिटिक्स

ब्रिटिश नागरिकता को लेकर एथिक्स कमेटी ने दिया राहुल गांधी को नोटिस

भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली लोकसभा की एथिक्स कमिटी ने, अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एक नोटिस जारी करके यह पूछा है कि क्या उन्होंने कभी भी अपने आप को ब्रिटिश नागरिक घोषित किया था।

गौरतलब है की, बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पिछले साल नवंबर के महीने में इस मामले को उठाया था और साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर राहुल गाँधी की भारतीय नागरिकता और संसद की सदस्यता खत्म करने की भी मांग की थी। सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया था कि राहुल ने लंदन में एक निजी कंपनी को चलाने के लिए उन्होंने अपने आपको एक ब्रिटिश नागरिक बताया था।

rahulgandhi

सुब्रमण्यम के लिखे इस पत्र के बाद पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरी ने भी जनवरी में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को इस मामले में पत्र लिखा था। फिर सुमित्रा महाजन ने यह मामला आडवाणी की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी को भेज दिया था। एथिक्स कमेटी ने पिछले हफ्ते राहुल को एक नोटिस जारी करके उनसे इस मामले में जवाब मांगा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button