Parkash Singh Badal Death: पंजाब के पू्र्व सीएम का निधन, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पंजाब के पूर्व सीएम और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को रात 8 बजे के करीब निधन हो गया है। उनका पार्थिव शरीर आज अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
Parkash Singh Badal Death: मोहाली के इस अस्पताल में ली अंतिम सांस, केंद्र सरकार ने दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक का किया ऐलान
Parkash Singh Badal Death: अब इस दुनिया में नहीं हैं। लंबे समय से सेहत सबंधी परेशानी से जूझ रहे बादल ने मोहाली में 96 साल की आयु में अंतिम सांस ली। बादल के निधन पर पीएम मोदी समेत तमाम सियासी लोगों ने शोक जताया है।
सबसे युवा मुख्यमंत्री बादल
प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद केंद्र सरकार ने दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। बता दें कि बादल पांच बार मुख्यमंत्री रहने के अलावा पंजाब के सबसे युवा मुख्यमंत्री भी रह चुके थे।
राष्ट्र ध्वज झुकाने के नियम
राष्ट्रीय शोक के तहत देशभर की सरकारी इमारतों पर तिरंगे को आधा झुकाया जाएगा। राष्ट्र ध्वज को झुकाने के नियमों में बताया गया है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई अन्य संवैधानिक हस्तियों के निधन पर राष्ट्र ध्वज झुकाया जाता है।
किन गतिविधियों पर पाबंदी
प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद गृह मंत्रालय ने कहा, “शोक के दिन जिन भवनों में राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इन दो दिनों में कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे: सूत्र pic.twitter.com/BmfAKQxAzZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
चार दिनों तक चली जिंदगी मौत की लड़ाई
बता दें कि बादल को 21 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी सेहत के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर जानकारी ली थी। आपको बता दें कि शिरोमणी अकाली दल कभी बीजेपी की सहयोगी थी।
Read more: Godhra Riots: सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा कांड के 8 दोषियों को दी राहत की सांस
AAP नेता से हारे पहला और आखिरी चुनाव
चार दिनों तक जिंदगी-मौत से जूझने के बाद वयोवृद्ध राजनेता ने मंगलवार रात करीब 9 बजे अंतिम सांस ली। शिरोमणी अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को जीवन के अंतिम इलेक्शन में युवा AAP नेता ने करारी मात दी थी।
1947 में राजनीतिक सफर की शुरुआत
96 साल के प्रकाश सिंह बादल पंजाब की राजनीति में जमीनी स्तर से शुरुआत के बाद सीएम के शीर्ष पद तक पहुंचे। सरपंच का चुनाव जीतने के बाद केवल 20 साल की आयु में आजाद भारत में 1947 में सियासी सफर शुरू हुआ।
10 बार विधानसभा चुनाव जीता
1957 में पहली बार बतौर MLA पंजाब विधानसभा पहुंचे प्रकाश सिंह बादल रिकॉर्ड पांच बार पंजाब के सीएम रहे। 10 बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले बादल पहली बार 1970 में CM बने। 20 साल बाद 1997 में फिर सीएम बने। अंतिम बार 2012 में मुख्यमंत्री बने।
31 साल पहले चुनाव का बायकॉट भी किया
1957 से 1969 के बीच लगातार पंजाब विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए प्रकाश सिंह बादल 1992 में चुनाव का बहिष्कार करने के कारण सुर्खियों में रहे। 2022 में बादल ने जीवन के अंतिम विधानसभा चुनाव में लांबी विधानसभा सीट से नामांकन भरा।
36 साल जूनियर नेता से हार गए बादल
हालांकि, लांबी से बादल को पहली बार करारी हार का मुंह देखना पड़ा। 26 जुलाई, 2021 को कांग्रेस छोड़ने वाले गुरमीत सिंह खुडियन ने 30 से अधिक साल का संबंध तोड़ा। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद 59 साल के खुडियन ने बादल को पटखनी दी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com