कश्मीर के बारे में सोचना बंद कर दे पाकिस्तान- गुलाम नबी आजाद
कश्मीर के बारे सोचने को लेकर बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। रविवार को कांग्रेस की ‘27 साल यूपी बेहाल’ की यात्रा शाहजहांपुर पहुंची। जहां राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने पाकिस्तान को चेताया है कि वह कश्मीर को पाकिस्तान में शामिल करने ख्वाब छोड़ दें, नहीं तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
आजाद ने यह प्रतिक्रिया पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के उस बयान पर दी है जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान में शामिल होने की बात कही थी।
गुलाम नबी आजाद
आजाद ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर का सपना देखते-देखते अपने दो टुकड़े करवा लिए है। नवाज शरीफ अब और ज्यादा सोचेगें तो पाकिस्तान के और दो टुकड़े हो जाएंगे। भलाई इसी में है कि वह कश्मीर के बारे में सोचना बंद कर दे।
शाहजहांपुर में यात्रा के दौरान गुलाम नबी आजाद के अलावा राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, प्रदीप माथुर, संजय सिंह, रीता बहुगुणा, जितिन प्रसाद शामिल थे।