आधार की अनिर्वायता को लेकर राज्यसभा में विपक्षी दलों ने किया हंगामा
राज्यसभा में गरीबी रेखा से नीचे आ रहे लोगों के लिए सरकारी लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्यात को लेकर राज्यसभा में विपक्षी दलो ने जमकर विरोध किया। जिसके कारण संसद की कार्यवाही बाधित कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी, जनता दल(युनाइटेड), समाजवादी पार्टी और बीजू जनता दल के सदस्यों ने सदन में कार्यवाही शुरु होते है इस मुद्दे के उठाया गया।
सपा के रामगोपाल यादव ने कहा केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को उन ही लोगों को सब्सिडी देने को कहा है जिसने पास आधार कार्ड हो। केंद्र ने बिना आधार कार्ड वालों को सब्सिडी देने से माना किया है।
आधार कार्ड
वहीं इस बारे में तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि देश में अब भी 40 प्रतिशत लोगों के पास आधार कार्ड नहीं हैं। तृणमूल कांग्रेस के डेरिक ब्रायन ने मुद्दे को बड़ा बताते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के साथ ही कई राज्यों में लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है।
वहीं आवास एवं शहरी उन्मूलन मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकारी लाभ को लेने वाले लाभर्थियों के खाते में सीधे पैसे दिए जाते है ताकि किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सभी के पास आधार कार्ड नहीं होगा तब तक इसे अनिर्वाय नहीं किया जाएगा।