मोदी का यूपी दौरा आज, वाराणसी के बाद जाएंगे लखनऊ!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मोदी के कार्यक्रम स्थल पर 5 स्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया जाएगा, जिसमें NSP, SPG, ATS, CISF के सैनिक तैनात किये जाएंगे। इसके अलावा 3000 पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा के लिए लगाया जाएगा।
मोदी सुबह 10.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, यहां से करीब 11 बजे वह दिव्यांग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसमें वे करीब 9096 विकलांगों को उनकी जरूरत का सामान देंगे। जैसे व्हील चेयर, हाथ से चलाने वाली तिपहिया साइकिल, बैसाखी और कानों की मशीन शामिल है।
वहीं इसके अलावा पीएम मोदी आज वाराणसी से दिल्ली के बीच महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
वाराणसी के साथ-साथ आज यूपी की राजधानी लखनऊ का भी प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला दौरा होगा। यहां मोदी तीन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
- बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
- काल्विन कॉलेज में ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
- अम्बेडकर महासभा में डॉ. अम्बेडकर की अस्थियों पर पुष्प भी चढ़ाएंगे।