नरेंद्र मोदी एक बार फिर अमेरिका दौरे पर होंगे रवाना
7 जून को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौर पर अमेरिका के लिए रवाना होंगे। अमेरिका दौरे पर व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात भी करेगें। इसी के साथ नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे।
इस दौरे पर सुरक्षा, रक्षा तथा ऊर्जा के क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा होगी।
नरेंद्र मोदी
इसकी खबर की जानकारी व्हाइट हाउस के प्रैस सचिव जोश अर्नेस्ट ने एक बयान में दी है। दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात और आठ जून को वाशिंगटन डीसी को दौरे पर होगें।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी की आने वाली यात्रा का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था, उर्जा, पर्यावरण, रक्षा और सुरक्षा होगें।
बता दें, 22 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ईरान दौर पर जाएंगे।