पॉलिटिक्स

जानिए क्यों, समय बचाने के लिए फ्लाइट में ही नींद पूरी करते हैं नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समय की बचत के लिए रात के वक्त होटल में सोने की बजाय हवाई यात्रा के दौरान सोना पसंद करते है। यही वजह है कि अपनी 30 मार्च से 2 अप्रैल की दिल्ली से बेल्जियम, ब्रसल्ज से वॉशिंगटन और वहां से रियाद जाने के लिए मोदी ने रात का समय चुना। इसी समय में प्रधानमन्त्री अपनी नींद पूरी करते हैं ताकि दिन के समय का प्रयोग काम के लिए किया जा सके।

narendra-modi-foreign-tour

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 97 घंटे में अमेरिका समेत कई देशों की यात्रा की, जोकि किसी के लिए भी अविश्वसनीय लगने जैसा है। यह ट्रिप कभी भी पूरा नहीं हो सकता था, यदि प्रधानमंत्री समय का उपयोग इस तरह  से नहीं करते। यदि इस यात्रा में घंटों का इस तरह प्रयोग नहीं किया जाता, तो इस दौरे के लिए कम से कम 6 दिन का समय लगता जाता।

एक अधिकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कभी न खत्म होने वाली ऊर्जा है और वह उसका अधिकतम प्रयोग करने में ही यकीन रखते हैं। अधिकारी ने बताया कि मोदी होटल में तभी रात के वक्त रुकते हैं जब अगला दिन बेहद व्यस्त हो। अधिकारी के अनुसार, एक अप्रैल को नरेंद्र मोदी ने न्यूक्लियर समिट में शाम 5 बजे तक हिस्सा लिया। वहां से सीधे रियाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे और रास्ते में ही अपनी नींद पूरी की।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button