एक ही दिन और एक मंच पर होंगे मोदी-केजरीवाल!
हाल ही में खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल 22 फरवरी को काशी के दौरे पर रहने वाले हैं। खास बात यह हैं कि, दोनों नेता रविदास जयंती के कार्यक्रम के दौरान एक-साथ स्टेज भी शेयर करेंगे। इसके अलावा मोदी बीएचयू के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। जहां पर उन्हें ‘डॉक्टर ऑफ लॉ’ की डिग्री दी जाएगी।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव दौरान जब दोनों नेता आमने-सामने आए थे, तो मोदी को जीत मिली थी। अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पंजाब में भी चुनाव होंगे। संत रविदास के लाखों भक्त 22 फरवरी को काशी में शामिल होंगे।
पंजाब और यूपी दोनों ही जगह संत रविदास के फॉलोअर्स का अच्छा खासा वोट बैंक है। इस लिहाज से मोदी और केजरीवाल का यह दौरा इलेक्शन के नजरिए से भी अहम माना जा रहा है। दलित कम्युनिटी के इस वोट बैंक पर वैसे तो बीएसपी की भी नजर रही है, लेकिन पंजाब में उसकी पकड़ बीजेपी जितनी मजबूत नहीं है।