मोदी हुए भावुक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में उस समय हंगामा हो गया, जब वहां पर मौजूद छात्रों ने ‘मोदी मुर्दाबाद’ और ‘मोदी गो बेक’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, ज्यादा हंगामा बढने से पहले ही उन छात्रों को उस कार्यक्रम से बाहर भेज दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ में भीमराव अम्बेडकर युनिवर्सिटी के एक समाहरोह में शरीक होने पहुंचे। अपने भाषण में वह हैदराबाद युनिवर्सिटी में खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला का भी जिक्र करते हुए भावुक हो गये और कहा ‘मुझे बहुत ही पीड़ा होती है, जब रोहित जैसे नौजवान को ख़ुदकुशी करनी पड़ती है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने रोहित की मौत पर शोक जताते हुए यह भी कहा की “जब यह खबर मिलती है की मेरे देश के एक नौजवान बेटे रोहित को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ता है तो बहुत ही पीड़ा होती है। उसके परिवार पर क्या बीती होगी? वजह जो भी रही हो, माँ भारती ने अपना एक लाल खो दिया।”