मोदी तो लगता है महंगाई शब्द ही भूल गए है- राहुल गांधी
गुरुवार को लोकसभा में महंगाई का मुद्दा बड़े जोरों शोरों से चला। महंगाई के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। लोकसभा में भाषण देते हुए राहुल ने कहा साल2014 में बीजेपी महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई थी। लेकिन महंगाई तो कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है। सत्ता में आने के बाद तो लगता है जैसे मोदी महंगाई शब्द को ही भूल गए हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
मोदी ने लोगों से वायदा किया कि वह सत्ता में आए तो महंगाई कम हो जाएंगी। वह चौकीदार बनाना चाहते है। लेकिन यह कैसा चौकीदार है जिसकी नाक के नीचे से ही दाल की कीमतें बढ़ रही है। गांव के बच्चे कह रहे हैं ‘अरहर मोदी’, ‘अरहर मोदी’। इसके साथ ही राहुल ने कहा प्रधानमंत्री महंगाई कम होने की तारीख बताएं।
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के बारे राहुल ने कहा कि देश में हरेक जगह मोदी सरकार के दो साल पूरे का जश्न मनाया गया। सरकार की उपलब्धियों का बखान किया जा रहा था लेकिन कहीं पर महंगाई के बारे में चर्च नहीं हुई।