महबूबा : मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की जल्दबाजी में नहीं
रविवार को पीडीपी अध्यक्ष ‘महबूबा मुफ्ती’ के घर पर बैठक हुई। महबूबा ने बैठक में कहा कि वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए जल्दबाजी में नहीं हैं। कोर ग्रुप की बैठक में महबूबा को सरकार गठन के बारे में आखिरी फैसला करने के लिए अधिकृत किया गया है। आपको बता दे 26 जनवरी के आसपास महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती है। पीडीपी नेता नईम अख्तर ने कहा की, “कोर ग्रुप ने महबूबा मुफ्ती को अधिकृति किया है और महबूबा सरकार गठन के बारे में जो चाहे निर्णय ले सकती है।”
उन्होंने कहा की, पीडीपी ने भाजपा के साथ सरकार गठन के लिए कोई भी शर्त नहीं रखी है। लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई समय कि पाबंदी नहीं रखी गई है। “पीडीपी की तरफ से कोई शर्त नहीं”। महबूबा के घर पर हुई बैठक में पार्टी नेताओं ने इस बात पर भी अपने विचार रखे कि मुफ्ती मोहम्मद सईद के मिशन को कैसे आगे बढाया जाए। मुफ्ती का निधन 7 जनवरी को एम्स में हुआ था।
अख्तर से जब यह पूछा गया की कितनी जल्दी सरकार गठित होगी? तो उस पर उन्होंने कहा की, “कोई समय सीमा नहीं।”