जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर पीएम से मुलाकात करेंगी महबूबा!
जम्मू कश्मीर में चल रहे राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए आज पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके घर पंहुची। खबरों के मुताबिक उनकी इस मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती कल दिल्ली आई हैं। गुरूवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई बातचीत के बाद पांच दिन के अंदर महबूबा की यह दूसरी दिल्ली यात्रा है। उनकी पिछली बैठक में दोनों पार्टीयों के बीच सरकार को लेकर हुई बातचीत सफल नही रही थी। खबरों की माने तो महबूबा ने शाह से कहा था कि बीजेपी राज्य की समस्याओं के हल के लिए एक पब्लिक स्टेटमेंट जारी करें। लेकिन शाह ने महबूबा की इस मांग को मानने इनकार करते हुए कहा कि यह काम केंद्र सरकार कर सकती है बीजेपी नहीं।
सूत्रों के मुताबिक महबूबा बीजेपी से बातचीत करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बीजेपी ने अपना रूख सख्त कर लिया है। बीजेपी के एक वरिष्ठ सदस्य का कहना है, “हम नही जानते कि वो क्या चाहती हैं, अब हम उनकी कोई नई शर्त नहीं मानेंगे। हम उनकी मांगो से तंग आ गए हैं।”
आपको बता दें, दोनों पार्टी के पास सरकार बनाने का 8 अप्रैल तक का समय है।