पॉलिटिक्स

मायावती ने कहा, “पीएम मोदी दलित वोटों के लिए भावुक हुए!”

छात्र रोहित के आत्महत्या विवाद पर बीएसपी चीफ मायावती ने केंद्र सरकार को निशाने पर रखा। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा हैं कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जातिवाद के पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माया‍वती ने कहा कि दलित छात्र की आत्महत्या और आरक्षण को लेकर काफी राजनीति हो रही है। बीएसपी प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया कि लखनऊ आने के बाद रोहित वेमुला की आत्महत्या पर पीएम मोदी का भावुक होना वोट की राजनीति का हिस्सा था।

मायावती ने साथ ही यह भी कहा की केंद्र के मंत्री वी.के सिंह ने दलित को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया, लेकिन केंद्र सरकार ने उन पर कोई करवाईं नहीं की।

mayawati

उन्होंने कहा,  “पीएम मोदी दलित वोटों के लिए भावुक हुए। जब पीएम ने पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो फिर भावुक होने का क्या मतलब। केंद्र की जातिवाद सोच ने रोहित की जान ली है।” मायावती में कहा की मोदी सरकार जातिवाद है और उसने दलित कष्ट के अब तक के सरे रेकॉर्ड तोड़ दिये। उन्होंने कहा है की, एक तरफ तो मोदी जी बाबा साहेब अम्बेडकर की बात करते हैं और दूसरी तरफ दलित छात्रों का अपमान किया जा रहा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button