पॉलिटिक्स

Manish Sisodia Bail: शराब घोटाले मामले में 17 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दी जमानत, आज आएंगे जेल बाहर

17 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त शुक्रवार को दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को राहत देते हुए, जमानत....

Manish Sisodia Bail: जाने जेल बाहर आने के लिए कौन सी दो शर्तशर्ते पूरी करनी होगी मनीष सिसोदिया को

Manish Sisodia Bail: 17 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त शुक्रवार को दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को राहत देते हुए, जमानत दे दी है। आपको बता दें शीर्ष कोर्ट ने 9 अगस्त शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा कि हम ED की प्रारंभिक आपत्ति को मानने के इच्छुक नहीं कि ये याचिका सुनवाई योग्य नहीं। बता दें इससे पहले शीर्ष कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सिसोदिया को पहले निचली अदालत फिर हाई कोर्ट उसके बाद सुप्रीम कोर्ट आने का निर्देश दिया था। मनीष सिसोदिया ने शीर्ष कोर्ट की निर्देशों का पलन करते हुए दोनों अदालतों (निचली आदालत और हाईकोर्ट) में याचिका दाखिल की थी, लेकिन अफसोस उनको दोनों ही अदालत से कोई राहत नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

मनीष सिसोदिया को कुछ शर्तों के साथ मिली जमानत

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सिसोदिया को 17 महीने बाद कोर्ट ने जमानत दे दी है। आज जल्द ही वह तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देते हुए कहा है कि उन्हें अफना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करनी होगी।

Manish Sisodia Bail
Manish Sisodia Bail

मनीष सिसोदिया की जमानत पर बोली “आप”

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा, ‘सत्य भले ही परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।’ पूर्व डिप्टी सीएम आज जेल से बाहर आ सकते हैं।

सिसोदिया की जमानत पर मालीवाल ने जताई खुशी

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई। मुझे उम्मीद है कि सिसोदिया दिल्ली सरकार का नेतृत्व करेंगे और बहुत अच्छा काम करेंगे।’

Read more: Hindi News Today: सिक्किम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, देश भर में आज से शुरू होगा ‘हर घर तिरंगा अभियान’

संजय सिंह ने किया पीएम मोदी से सवाल

आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिह ने कहा, ’17 महीने के लंबे इंतजार के बाद अब जाकर हमें यह जीत मिली है। मैं पीएम मोदी और बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि वे कब तक बदले की राजनीति करते रहेंगे? आगे वो कहते है ‘सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश मोदी सरकार की तानाशाही पर जोरदार तमाचा है।”

26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने सिसोदिया को किया था गिरफ्तार

दिल्ली की आप आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री को दिल्ली शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए पिछले साल 26 फरवरी, 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने उन्हें 9 मार्च, 2023 को सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। जिसके बाद से सिसोदिया जेल में बंद थे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button