पॉलिटिक्स
केजरी के आरोपों से गरमाई सियासत, अनशन पर बैठे बीजेपी सांसद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अकसर अपने बयानों से विवादों में घिर जाते हैं। इस बार उनके बयान से सियासी गर्मी को पकड़ मिली है। जी हां, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद महेश गिरी रविवार से केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठे हुए हैं।
दरअसल, केजरीवाल ने महेश गिरी पर एनडीएमसी के वकील एम.एम खान की हत्या का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र राज्यपाल नजीब जंग को भी लिखा था, ताकि मामले की जांच हो सके।
महेश गिरी का अनशन
अरविंद केजरीवाल के इस बयान के विरोध में गिरी अनशन पर बैठें हैं और उन्होंने आरोपों को साबित करने के लिए केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती भी दी है।
उनका कहना है कि यदि केजरीवाल आरोपों को साबित न कर पाए, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in