पॉलिटिक्स

चारा घोटाले में लालू की सीबीआई कोर्ट में पेशी

चारा घोटाले में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को रांची की सीबीआई अदालत ने तलब किया है। लालू को 13 जून को अदालत में पेश होना है। लालू के अलावा 38 अन्य लोगों को समन जारी कर अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले 27 लोगों की नियमित हाजिरी हो रही है।

चारा घोटाला से जुड़ा यह मामला तत्कालीन बिहार के दुमका कोषागार से 3.31 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का है।

लालू के अलावा पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, आरके राणा, पूर्व विधायक ध्रुव भगत और के. अरूमुगम, महेश प्रसाद तथा फूलचंद सिंह का नाम शामिल है।

lallu prasad

लालू प्रसाद यादव

आपको बता दें कि साल 1995 में सीएजी की रिपोर्ट में बिहार में लगभग 950 करोड़ रुपए का चारा घोटाला सामने आया था।

इसमें अलग-अलग कोषागारों से धन की अवैध निकासी का आरोप लगाया गया था। जिसमें लालू प्रसाद का नाम भी आया था। जिसके बाद लालू को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पडा था।

काफी लंबे समय तक अदालत में केस चला जिसके बाद लालू को पांच सजा सुनाई गई थी। लेकिन अभी लालू जमानत में बाहर है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button