जाट आरक्षण: ऑडियो टेप को लेकर वीरेंद्र सिंह से मांगी सफाई
हरियाणा में जाट आरक्षण को लेकर भड़की हुई हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी ऑडियो टेप सामने आई है जिससे पुरे मामले में राजनीति मोड़ आ गया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार वीरेंद्र सिंह और एक नेता के बीच हुई बातचीत के इस ऑडियो टेप में भडकी हुई हिंसा को और ज्यादा उकसाने की बात सामने आई है।
इस ऑडियो टेप में प्रोफेसर वीरेंद्र ने एक नेता ने कप्तान मान से फोन पर बात करते हुए जाट आंदोलन के समय रोहतक में उनकी तरफ से फैलाई गई हिंसा की तारीफ की और साथ ही यह कहा कि वे आइएनएलडी और आइएनएसओ से बोल कर और कुछ करवाएं। उन्होंने कहा की सिरसा में एक कीड़ा तक नही मारा गया यानि सिरसा में माहौल गर्म करें और हिंसा को उकसाएं।
इस टेप के आने से बवाल मच गया है, वीरेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तीन दिन के अंदर देने को कहा गया है। आगे की कार्यवाही उनके जवाब देने के बाद ही की जाएगी।