जाट आरक्षण- रोहतक में सीएम खट्टर का विरोध
मंगलवार को जाट आंदोलनकारियों ने दिल्ली-हिसार रेल मार्ग साफ करते हुए रेल पटरी से नाकाबंदी हटा दी। हिसार के उपायुक्त चंद्रशेखर खरे के अनुसार प्रदर्शनकारी घटनास्थल से चले गए हैं। आपको बता दें. जाट आंदोलन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक में पहुंचे है जहां जाकर उन्हें विरोध का सामना करना पडा।
सीएम खट्टर जब भाषण दे रहे थे तब लोगों ने उनका काफी विरोध किया, जिससे उन्हें बीच में ही भाषण छोड़ना पड़ा।
खट्टर का कहना है कि “यह कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है। इस घटना के पीछे कुछ ताकतें और साजिश है, उसकी जांच होगी और जाट आंदोलन के दौरान नीजि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
गौरतलब है कि हरियाणा अब-तक की हिंसा में 19 लोगों की मौत हो चुकी हैं, और 20,000 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हरियाणा सरकार ने जाटों के आंदोलन में निजी सम्पति को पहुचें नुकसान से लेकर पुरे मुआवजे के साथ-साथ मारे गए 19 लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपय देने की घोषणा की हैं।