सीबीआई के सामने पेश हुए हरीश रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को स्टिंग ऑपरेशन के मामले में दिल्ली के सीबीआई मुख्यालय में पेश हुए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुख्यमंत्री कुछ विधायकों और सर्मथकों के साथ सुबह 11 बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे। इससे पहले वह सोमवार को देहरादून से दिल्ली आए थे ।
आज सुबह सीबीआई मुख्यालय के लिए निकलते वक्त रावत में कहा कि मैं पीड़ित हूं। साथ ही यह भी कहा कि मैंने यह स्वीकार किया है कि मैं उस शख्स से सिर्फ मिला था जो पत्रकार के संपर्क में था। इसलिए इस मामले में मैं आरोपी हूं और वह शख्स आरोपी है । इसके अलावा मुझे जो भी कहना है वो मैं सीबीआई के सामने कहूंगा ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत
बता दें कि मार्च के महीने में कांग्रेस के नौ विधायक बागी हो गए थे । इसी मामले में एक निजी टीवी चैनल के चीफ एडिटर ने एक स्टिंग कर के मुख्यमंत्री की एक विडियो बनाई थी। जिसमें मुख्यमंत्री बागी विधायकों को खरीदने के लिए बोली लगा रहे हैं।
इसके बाद तो जैसे उत्तराखंड में राजनीतिक संकट आ गया। हरीश रावत को मुख्यमंत्री पद से हट दिया गया और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था ।
आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के दखल में बाद दोबारा से फ्लोर टेस्ट कराया गया। जिससे नौ बागी विधायकों को वोट करने को मना किया था। फ्लोर टेस्ट में रावत को 33 वोट मिलें और वह दोबारा से मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए।