पॉलिटिक्स
गुजरात में आर्थिक रूप से पिछड़े समान्य श्रेणी के लोगों को मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण
गुजरात सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर समान्य श्रेणी के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है। आज राज्य सरकार मंत्री विजय रूपानी ने इस फैसले की जानकारी दी। इसी फैसले पर 1 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। सरकार के इस फैसले में पाटीदार समाज भी आएगा।
विजय रूपानी ने बताया कि जिस परिवार की वार्षियक आय 6 लाख से कम है वह ही सरकार के इस फैसले के अंतर्गत आएंगे।
गौरतलब है कि काफी लम्बे समय से आर्थिक आधार पर सामान कोटि के उम्मीदवारों को आरक्षण देने पर विचार किया जा रहा है।
18 अप्रैल को गुजरात के कई जिलों में भड़का पाटीदार आंदोलन काफी हिंसक हो गया था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at