पॉलिटिक्स

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह पर ऊना घटना को सही ठहराने के मामले में एफआईआर दर्ज

गुजरात के ऊना में हुई घटना को सही ठहराने को लेकर तेलगांना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार राजा सिंह द्वारा ऊना में दलितों की पिटाई को सही ठहराए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर हैदराबाद के मनगहल्त पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

t raja singh

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह

इससे पहले राजा ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें उन्होनें ऊना दलितों की पिटाई को सही ठहराया था।

साथ ही कहा था कि जो भी गाय का मीट खाता है उसे जाति से घृणित कर दिया जाना चाहिए। जिसे उन्हें गाय का महत्व समझ आए।

अपने वीडियो में राजा ने कहा था कि मैं इस पिटाई का समर्थन करता हूं। मैं उन लोगों का भी समर्थन करता हूं जिन्होंने उन लोगों का भी समर्थन करता हूं जिन्होनें उन दलितों की पिटाई जिन्होंने गौ हत्या की थी। अब इसी वीडियो के आधार पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button