पॉलिटिक्स

यूपी विधानसभा चुनाव- पांचवें चरण में रानियों के बीच है मुकाबला

पांचवें चरण में रानियों के बीच है मुकाबला


यूपी में आज पांचवें चरण के चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है। पांचवें चरण में रानियों के बीच है मुकाबला. पांचवें चरण में रानियों के बीच है मुकाबला वोटिंग सुबह सात बजे से शुरु हो गई है। पांचवे चरण के लिए 11 जिलों के 51 विधानसभा सीटें पर मतदान किया जा रहा है। दोपहर तीन बजे तक 49.43फीसदी मतदान हुआ था। बहराइज, गोडा, बस्ती, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर और कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले अमेठी में चुनाव हो रहा है। इस चरण के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने गोंडा, बस्ती और बहराइज में जनसभा भी की। अंबेडकरनगर जिले के आलापुर सीट से सपा प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने स चुनाव निरस्त कर दिया गया है। अब यहां चुनाव आगामी 9 मार्च को होगा।

नतदान देने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइऩ
नतदान देने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइऩ

किसने कहां डाला वोट

बीजेपी के स्टार प्रचारक विनय कटियार ने कटरा के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ राम मंदिर भी जरुरी है। अमेठी के राजघराने के राजा संजय सिंह समेत दोनों रानियों अमिता और गरिमा सिंह ने भी मतदान किया। यूपी सरकार के गायत्री प्रजापति भी सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर वोटिं करने के लिए पहुंचे।

पांचवे चरण में सीटों का मामला

इस चरण में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का खासतौर पर लिटमस टेस्ट होगा क्योंकि इस चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें करीब 80 प्रतिशत पर इन्हीं दलों का कब्जा है। साथ ही सपा और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी अमेठी और गौरीगंज विधानसभा सीटों पर आमने-सामने होने से दोनों पार्टियां दुविधा में है। कांग्रेस ने 11 जिलों में से सात जिलों में कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा है। जिसमें फैजाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती और बहराइज शामिल है।

अमेठी में रानियों के बीच मुकाबला

अमेठी में त्रिकोणियां मुकाबला है यहां कांग्रेस नेता संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह, बीजेपी से और दूसरी पत्नी अमिता सिंह कांग्रेस की टिकट पर मैदान में है। वहीं तीसरी ओर सपा के बहुचर्चित नेता गायत्री प्रजापति की पत्नी मैदान में है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button