24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का है सपना: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मिनीग्रिड कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगो को 24 घंटे बिजली प्राप्त कराना उनकी सरकार का एक सपना है। अखिलेश ने कहा कि बीते चार सालों में उनकी सरकार ने इस दिशा में काफी मेहनत भी की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर पॉवर मिनी किट के माध्यम से गांव में बिजली पहुंचाने का काम भी उनकी सरकार कर रही है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द ही उनका यह सपना भी पूरा होगा जब पूरे उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी।
यदि उन्होंने 24 घंटे बिजली देने का सपना पूरा कर लिया तो उनकी सरकार एक बार से वापस सत्ता में आ सकती है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में मिनी ग्रिड नीति-2016 को बनाया है। यूपी देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां पर मिनी ग्रिड के लिए एक स्वतंत्र नीति बनी गई है। इस नीति में मिनी ग्रिड की स्थापना के लिए निजी विकासकर्ताओं को प्रोत्साहित किए जाने के लिए विशेष प्रावाधान भी किए गए हैं।