पॉलिटिक्स

बीफ बैन पर बोलूंगा तो नौकरी चली जाएगी : अरविंद सुब्रमण्‍यम

भारत के एक मशहूर चीफ  इकॉनॉमिक एडवाइजर अरविंद सुब्रमण्‍यम ने बीफ बैन के मुद्दे पर बोलने से इनकार करते हुए कहा कि वह अपनी नौकरी को नहीं खोना चाहते।

मंगलवार को मुंबई युनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने यह टिप्‍पणी की। उन्‍होंने कहा, “आप जानते हैं कि अगर मैने इस सवाल का जवाब दिया तो मेरी नौकरी भी जा सकती है। लेकिन सवाल पूछने के लिए आपका शुक्रिया। अरविंद सुब्रमण्‍यम के द्वारा दिए गए इस जवाब पर  हॉल में बैठे सभी छात्रों ने उनके लिए तालियां बजाई।”

arvind-subramaniam

अरविंद सुब्रमण्‍यम से सवाल किया गया था कि क्‍या बीफ बैन से किसानों की आय और ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था पर विपरीत असर पड़ेगा। पिछले सप्‍ताह बेंगलुरु में लेक्‍चर में सुब्रमण्‍यम ने कहा था कि अगर समाज बंटा हुआ है तो उसका असर इकोनोमिक डेवलपमेंट पर भी पढ़ सकता है।

आपको बता दें, कि महाराष्‍ट्र में बीफ पर बैन है। पिछले साल बीफ के मुद्दे पर काफी बवाल मचा था। इसी विवाद के दौरान उत्‍तर प्रदेश के दादरी में बीफ खाने के आरोप में भीड़ ने मोहम्‍मद अखलाक नाम के मुस्लिम व्यक्ति की भी हत्‍या कर दी थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button