दिल्ली के परिवाहन मंत्री गोपाल राय ने दिया इस्तीफा
दिल्ली के परिवाहन मंत्री गोपाल राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने की पीछे स्वास्थ को सबसे बडी वजह बताया है।
उनका सारा कार्यभर अब से दिल्ली से स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन संभालेंगे।
इससे पहले पिछले सप्ताह ही गोपाल राय ने मुख्यमंत्री को अपनी स्वास्थ के बारे में बताया था और पद छोड़ने की जानकारी दी थी। क्योंकि कुछ समय पहले ही उनका एक बड़ा ऑपरेशन हुआ था।
गोपाल राय
वहीं दूसरी ओर प्रीमियम बसों की खरीद को लेकर बीजेपी द्वारा लगाए आरोपों के बारे में सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बात करते हुए गोपाल न कहा ‘कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे है वह सभी बेबुनियादी है यदि कोई एक भी आरोप साबित हो जाता है तो मैं जेल जाने को तैयार हूं।“
आपको बता दें कि दूसरे दौर के ऑड-ईवन के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा था कि वह जून के मध्य तक राजधानी में प्रीमियम बसों की सुविधा देगी। लेकिन वह अभी तक लॉन्च नहीं हो पाई क्योंकि एलजी नजीब जंग ने परिवाहन मंत्री को इनका परीक्षण कराने को कहा था। जबकि बीजेपी का आरोप था कि वह बस की खरीदारी में किसी एक कंपनी को लाभ पहुंचा रही है।