Delhi Subsidy For Electricity: क्या कल से दिल्ली में बंद हो जाएगी फ्री बिजली योजना?
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की महत्त्वाकांक्षी मुफ्त बिजली योजना पर ग्रहण लग गया है। आप नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।
Delhi Subsidy For Electricity: ‘आप’ नेता आतिशी ने एलजी पर मढ़ा आरोप
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने बीते शुक्रवार एक प्रेस कांफ्रेंस किया। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के 46 लाख परिवारों को सीएम अरविंद केजरीवाल की योजना के तहत जो 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ और जिन्हें सब्सिडी मिलती थी, वो आज से रूक जाएगी। इसके लिए आप नेता ने उपराज्यपाल पर आरोप मढ़ा है।आतिशी ने आगे कहा कि उपराज्यपाल द्वारा इस तरह से फाइल अपने पास रखने के कारण हुआ है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में जिन 46 लाख परिवारों, किसानों, वकीलों और 1984 के दंगा पीड़ितों को कल से मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिलेगा। आतिशी ने आगे कहा कि कल तक जिन्हें जीरो बिल आता था और जिनको सब्सिडी मिलती थी, अब उन सभी को बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे। आप नेता ने कहा, ” बिजली की सब्सिडी इसलिए रूक गई है क्योंकि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने भावी वर्ष में भी बिजली में सब्सिडी देने वाली जो फाइल तैयार की थी उस फाइल को एलजी साहब के दफ्तर में रख लिया गया है और जब तक वो फाइल वापस नहीं आएगी तब तक अरविंद केजरीवाल सब्सिडी का पैसा रिलीज नहीं कर सकते।”
आप नेता ने कहा कि टाटा, बीएसईस, ने लेटर लिखा है कि यदि उनके पास सब्सिडी की सूचना नहीं पहुंचेगी तो वे बिलिंग शुरू कर देंगे।
” मैंने कल LG साहब के Office में Message छोड़ा-
- केवल 5 मिनट का समय चाहिए
- 46 Lakh परिवारों को मिल रही बिजली Subsidy का मुद्दा है
कोई Response नहीं
Media के माध्यम से LG साहब से अनुरोध, File Clear करें
नहीं तो Monday से आने वाले बिजली Bills में Subsidy नहीं होगी।
—@AtishiAAP”
आप नेता आतिशी ने दावा किया कि बीते दिन उन्होंने उपराज्यपाल के अॉफिस में बस पांच की मुलाकात के लिए मैसेज भी छोड़ा था, लेकिन एलजी अॉफिस से कोई भी जवाब नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि वे मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से उपराज्यपाल से अनुरोध कर रही हैं कि वे फाइल पास कर दें, नहीं तो सोमवार से 46 लाख परिवारों को फ्री बिजली सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। “
LG ने दिल्ली की मुफ़्त बिजली रोकी‼️
46 लाख परिवारों, किसानों, वकीलों और 1984 दंगा पीड़ितों को FREE Bijli मिलनी बंद हो जाएगी
Delhi Govt की बिजली Subsidy की File LG लेकर बैठ गए हैं
Tata, BSES ने चिट्ठी लिखी—उनके पास सब्सिडी की सूचना नहीं आई तो वो Billing शुरू करेंगे
—@AtishiAAP”
LG ने दिल्ली की मुफ़्त बिजली रोकी‼️
46 लाख परिवारों, किसानों, वकीलों और 1984 दंगा पीड़ितों को FREE Bijli मिलनी बंद हो जाएगी
Delhi Govt की बिजली Subsidy की File LG लेकर बैठ गए हैं
Tata, BSES ने चिट्ठी लिखी—उनके पास सब्सिडी की सूचना नहीं आई तो वो Billing शुरू करेंगे
—@AtishiAAP pic.twitter.com/O4ZN5y9wM6
— AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2023
बता दें कि अभी तक दिल्ली वालों को जो मुफ्त बिजली मिलती थी, वो अब बंद हो जाएगी। इधर, आप नेता आतिशी ने जिस तरह से उपराज्यपाल पर आरोप लगाया है उससे दिल्ली की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। उधर, उपराज्यपाल आफिस के तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।
Read more: AAP Vs BJP: ‘आप’ ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप, कहा बंद कराए 60 हजार स्कूल
Delhi LG slams AAP Govt for not conducting the audit of Rs 13,549 crores given to private DISCOMs during the past 6 years. LG repeats support for power subsidy to poor -reiterates that amounts being given to DISCOMs be audited to ensure non-pilferage: Delhi LG Office
— ANI (@ANI) April 14, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com