पॉलिटिक्स

केजरीवाल की 40 साल पुरानी बीमारी की हुई सर्जरी

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 40 साल पुरानी बीमारी के लिए बेंगलुरु के नारायणा हेल्थ सिटी में बुधवार यानि कल गले की सर्जरी की गई है। केजरीवाल ने सर्जरी के बाद अपनी फैमिली से बात की और पानी के कुछ घूंट भी पिए है।

arvindkejriwalcough

अरविंद केजरीवाल

दरअसल, अरविंद केजरीवाल लंबे समय से कफ की समस्‍या से जूझ रहे थे। सर्जरी के कुछ ही दिन बाद से केजरीवाल सामान्य काम करने लगेंगे, मगर उनकी बीमारी ठीक होने में अभी भी वक्त लगेगा। हॉस्पिटल ने बताया है, कि केजरीवाल ने गले के भीतर कुछ चीजें एबनॉर्मल थी, जिसके चलते किसी एलर्जिक चीज के संपर्क में आने पर लार उनके एयर पैसेज में आ जाता था।

आप को बता दें, नारायणा हेल्थ सिटी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. पॉल सी सलिन्स ने ही केजरीवाल के गले की दिक्कत की पहचान की थी और जिस के बाद कंप्यूटर एनालिटिक्स रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button