काशी में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को घेरा
बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर देश में जश्न का माहौल है। कहीं रैली की जा रही है तो कहीं नेता जनता से मिल रहे हैँ। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेरने में लगी हुई है।
कांग्रेस के फायरब्रांड नेता दिग्विजय सिंह गुरुवार को काशी की गालियों में घूमे। काशी की गालियों में लोगों से मिलें। दो साल में काशी में क्या बदला, कितना विकास हुआ….यह जानने की कोशिश की। ताकि प्रधानमंत्री की घेर सकें।
दिग्विजय सिंह
गुरुवार को सुबह 11.30 बजे वाराणसी पहुंचे। शहर में वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहर का भ्रमण किया। सड़को से होते हुए गलियों में गए।
ट्विटर में एक फोटो पोस्ट किया है और लिखा है कि मोदी द्वारा प्रचारित वाराणसी में अस्सी नदी घाट का द्रश्य जिसमें गंदा नाला मिलता है। यहीं मोदी ने सफाई की सेल्फी ली थी।
मोदी द्वारा प्रचारित वाराणसी में असि नदी घाट का द्रश्य जिसमें गंदा नाला मिलता है। यहीं मोदी ने सफ़ाई की सेल्फी ली थी pic.twitter.com/7c0amLQNzt
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 26, 2016
इस ट्वीट के द्वारा दिग्गी ने प्रधानमंत्री को घेराने की कोशिश की है। क्योंकि मोदी सरकार ने ही स्वच्छ भारत अभियान चलाया दिया था और वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है।